Meaning of bio toilets in hindi

Meaning of bio toilets in hindi pdf.

Bio digester toilet cost

बायो टॉयलेट किसे कहते हैं?

फ्लश टायलेट के आविष्कार के 100 साल बाद भी आज दुनिया में सिर्फ 15% लोगों के पास ही फ्लश टायलेट है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत के ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 3% लोगों के पास फ्लश टायलेट हैं और शहरों में भी यह आँकड़ा 25% तक ही सिमट जाता है.

संसद में रेलवे बजट 2016-17 पेश करने के दौरान भूतपूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन का भी उल्लेख किया था.

यह दुनिया की पहली बायो वैक्यूम टॉयलेट युक्त ट्रेन है जिसे भारतीय रेलवे ने पिछले साल पेश किया था.


image source:OMitra Blog

जानें मौसम विभाग कैसे मौसम का पूर्वानुमान करता है

भारतीय रेलवे ने 'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त 2019 तक भारतीय रेलवे के 60,906 ट्रेन डिब्बों में 2 लाख से अधिक जैव-शौचालय लगा दिए हैं.
बायो टॉयलेट किसे कहते हैं?
बायो टॉयलेट का अविष्कार रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.

बायो टॉयलेट्स में शौचालय के नीचे बायो डाइजेस्टर कंटेनर में एनेरोबिक बैक्टीरिया होते हैं जो मानव मल को पानी और गैसों में